Delhi's Deputy CM and senior Aam Aadmi Party leader Manish Sisodia has taken a jibe at how BJP honored those who attacked CM Kejriwal's residence. He alleges that BJP not only encourages those who create nuisance and target CM's residence in this way, but also gives them respect. Sisodia did not stop here, after this he also told BJP a party that instigates goons and miscreants.
दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया इस बात से तमतमा उठे हैं, कि कैसे सीएम केजरीवाल के आवास पर हमला करने वालों को बीजेपी ने सम्मानित किया। उनका आरोप है कि बीजेपी इस तरह से उपद्रव करने वालों और सीएम के आवास को निशाना बनाने वालों को ना केवल प्रोत्साहित करती है, बल्कि उन्हें सम्मान भी देती है। सिसोदिया यहीं नहीं थमें, इसके बाद उन्होंने बीजेपी को गुंडे और बदमाशों को शह देने वाली पार्टी भी बता दिया।
#CMHouseAttack #ManishSisodiyaRaghav #oneindiahindi
Manish Sisodia told BJP a party of goons, Raghav chaddha, BJP Honoured Attackers, Attack on CM Kejriwal's house, Arvind Kejriwal, aam aadmi party, BJP Yuva Morcha, AAP, मनीष सिसोदिया, मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को बताया गुंडों की पार्टी, राघव चड्ढा, बीजेपी ने हमलावरों को सम्मानित किया, सीएम केजरीवाल के घर पर हमला, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, आप, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़